न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के अन्तर्गत जनपद में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि शासन स्तर से किसी सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल पत्राचार करते हुये समन्वय स्थापित किया जाये। इन सभी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जाये तथा पिलर एवं छतों के निर्माण के समय संबंधित अभियन्ता मौके पर मौजूद रहकर कार्य करायें। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिये इनमें कोई लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 आर0एस0 पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।