लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती – सब्जी मंडी में भीड़ कराई खत्म, मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए जिलाधिकारी ने चार दिन का लाकडाउन घोषित किया है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को कम किया जा सके। इसी के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आया सब्जी मंडी में लगी भीड़ को हटाया गया ललौली चैराहे में भी पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई वहीं पूरे नगर का भ्रमण किया गया। नगर पालिका परिषद की टीम ने भी बंदी का निरीक्षण किया जो लोग भी मास्क नहीं लगाए थे उन पर जुर्माना किया गया।
बताते चलें कि जनपद में इसलिए कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम को रात 12ः00 बजे से रविवार को रात 12ः00 बजे तक का लॉक डाउन की घोषणा की है इसी के चलते गुरुवार की सुबह से ही पुलिस और प्रशासन ने शक्ति दिखानी शुरू कर दी तहसीलदार गणेश सिंह यादव के नेतृत्व में कोतवाली के सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद एसआई कोतवाली जाग मुकेश कुमार सहित भारी पुलिस बल तथा नगर पालिका परिषद की टीम नगर के कुंवरपुर रोड मंडी समिति पहुंची उस समय वहां पर भारी भीड़ थी थोक विक्रेताओं के साथ कुछ फुटकर विक्रेता भी सब्जी खरीद रहे थे पुलिस और प्रशासन के पहुंचते ही हड़कंप मच गया पुलिस और प्रशासन ने अनाउंस करते हुए हिदायत दिया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 4 दिन का लाक डाउन रहेगा इसीलिए सभी लोग अपनी सब्जी की दुकानें बंद कर दें केवल फुटकर सब्जी विक्रेता रास्तों और गलियों में टहल टहल का सब्जी बेचने का काम करेंगे और मास्क भी लगाएंगे। थोड़ी ही देर में सब्जी मंडी खाली हो गई के पास पुलिस प्रशासन ललौली चैराहा पहुंचा वहां भी बेवजह घूम रहे लोगों को लौटा ला गया मास्क लगाए जाने की हिदायत दी गई कई लोगों पर जुर्माना भी किया गया। तहसीलदार गणेश सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने गाड़ियों के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया और लोगों को हिदायत दिया कि लाक डाउन को पूरी तरह से सफल बनाएं कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसका असर दिखाई दिया कि अधिकांश दुकानें बन रही मेन बाजार पाठक बाजार बजाजा गली बर्तन बाजार सहित तमाम दुकानें बंद रही हालांकि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार दोपहर 12ः00 से 3ः00 तक कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं इनमें किराना की दुकानें भी शामिल नहीं वही दोपहर बाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह जेई प्रवीण कुमार गिरीश पांडे नगर पालिका परिषद के धर्मेंद्र कुमार सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के प्रमुख मार्गों का पैदल भ्रमण किया जो लोग भी बिना मास्क के दिखाई दिए के चालान भी काटे गए इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा इस मामले में तहसीलदार गणेश सिंह यादव ने कहा कि हर हाल में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कराया जाएगा जो भी उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।