दो मकानों की कच्ची दीवारें व छत ढही, बड़ी दुर्घटना बची – कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मकान में हो गई थी सीलन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सीलन हो जाने से दो घरों की कच्ची दीवारें और छत गिर गई जिससे बड़ा हादसा बच गया लोगों ने भागकर जान बचाई जानकारी मिलने पर तहसील से राजस्व विभाग की टीम पहुंची और हुई क्षति का आकलन किया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिदंकी में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते रमेश कुमार तथा सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय चुन्नीलाल के कच्चे घरों में सीलन आ गई थी। इसी के चलते गुरुवार की सुबह अचानक दोनों मकानों की कच्ची दीवार और छतें अचानक ढह गई इसकी आवाज सुनकर घरों के लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा बच गया इस मामले को लेकर हड़कंप मचा रहा मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर लेखपाल भान सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने दोनों मकानों की कच्ची दीवार और छत ढहने से हुए नुकसान का आकलन किया जिससे मुआवजा दिया जा सके इस संबंध में सावित्री देवी ने बताया कि उसने कई बार प्रयास किया लेकिन पक्का आवास नहीं मिला जिसके कारण वह इसी तथ्य घर में रह रही है पूरा मकान जगह-जगह से सीलन के कारण दर्रा दे रहा है कभी भी पूरा मकान ढह सकता है बड़ी दुर्घटना हो सकती है जान भी जा सकती है और उसकी गृहस्ती भी बर्बाद हो सकती है वहीं दूसरी ओर रमेश ने बताया कि उसका भी कच्चा मकान पूरी तरह से बेकार हो रहा है कॉलोनी नहीं मिली तो वह लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होंगे।