BSC पास लड़के ने एक रोटी के लिए ली कपल की जान

जयपुर। अलवर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर दंपती की मौत के मामले में को नया मोड आ गया। दंपती की मौत गिरने से नहीं बल्कि सहयात्री द्वारा धक्का देने से हुई। उस समय डिब्बे में सिर्फ 4 लोग ही सफर कर रहे थे और साथ सफर कर रहे जब चौथे यात्री ने उस युवक का विरोध करना चाहा तो वह उससे भी उलझ लिया, चौथा यात्री इसलिए चुप बैठ गया क्योंकि वह शारीरिक रूप से कमजोर था। लेकिन, नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर उसने ट्रेन के गार्ड और अन्य यात्रियों को पूरी बात बताई। ये था पूरा मामला…
– उप्र का रहने वाले मृतक और उसकी पत्नी खाना खाने बैठे तो पड़ोस में बैठे युवक ने उनसे अपने लिए भी रोटी मांगी। इस पर दंपती ने उसे 2 रोटियां दे दीं। युवक ने एक रोटी खाई और दूसरी बाहर फेंक दी। इस पर पति जग्गो और उसकी पत्नी विरोध जताया कि रोटी बाहर क्यों फेंकी, वापस दे देता।– इसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने पति को धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जब जग्गो की पत्नी शकुंतला ने हल्ला मचाया तो उसे भी धक्का देकर ट्रेन से गिरा दिया।आरोपी युवक बीएससी पास; रोजगार की तलाश में निकला था  आरोपी युवक उत्तर प्रदेश में कासगंज के लालवादरा निवासी गौरव उर्फ सत्तो बघेल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह 15 जून को पैसेंजर में मथुरा से अलवर जा रहा था।डीग स्टेशन पर उसके डिब्बे में बड़ा मोहल्ला निवासी जग्गो और उसकी पत्नी भी सवार हुए थे। जिनसे रोटी को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी युवक बीएससी पास है। चार दिन पहले घर से रोजगार की तलाश में निकला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.