न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद में जगह जगह सघन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैंकों, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों व वाहनों की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान बैंक/पेट्रोल पम्प व सर्वाजनिक संस्थानों/दुकानों के अन्दर-बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी एवं बिना वजह बैक के बाहर खड़े व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई। तीन सवारी व संदिग्ध नवयुवकों को चेक किया गया व बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों कैमरे, अलार्म, अग्निशमन यंत्रो आदि को चेक किया गया एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई व मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि ये आपकी सुरक्षा के लिए है साथ ही बैंक/संस्थानों की सुरक्षा मे लगे सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया साथ ही लोगो को बताया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपकी नजर में आता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, असामाजिक तत्वों से सावधान रहें। कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को सभी आवश्यक उपाय करने के, निरंतर हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने व उपयोग करने हेतु निर्देशत किया गया।