अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने पर पाल गड़रिया समाज में खुशी

न्यूज वाणी ब्यूरो
हरियाणा। पाल गडरिया समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने और सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी करने के बाद समाज के संगठनों में खुशी का माहौल हो है। वीरवार को ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमपाल व भाजपा घुमंतु प्रकोष्ठ के महामंत्री रामकुमार पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेयर हाउस में मेयर मदन चैहान के साथ खुशी मनाई। मेयर मदन चैहान ने समाज के पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर उनकी खुशियों को दोगुणा किया। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमपाल, प्रकोष्ठ के महामंत्री रामकुमार पाल, लखन पाल, लाभसिंह पंडवार, सतपाल, कंवरदीप आर्य, दीलिप पाल आदि ने मेयर मदन चैहान के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पाल गडरिया समाज से मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। समाज हमेशा इसको लेकर ऋणि रहेगा। ओमपाल ने बताया कि फतेहाबाद में घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु एवं विमुक्त जाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दूसरे कार्यकाल में गड़रिया समाज को एससी वर्ग के लाभ देने के वादा किया था। काफी समय पहले उन्होंने सीएम को घोषणा की थी। लेकिन अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी। समाज के लोग कई मंचों पर सरकार से इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की मांग कर चुके थे। अब अधिसूचना जारी होने से इस वर्ग को अनुसूचित जाति का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही गड़रिया समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.