गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दे रही दबंग एएनएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। खुदागंज स्थित पीएचसी में तैनात दबंग एएनएम गैरकानूनी ढ़ंग से घरो में प्रसूताओं की डिलीवरी कराने का काम कर रही है। प्रसूताओं से मोटी रकम भी वसूली जाती है। ऐसा ही एक मामला थाना खुदागंज के एक गाँव में देखने को मिला। जहा एक पीड़िता के द्वारा एएनएम को यह सूचना दी गई कि उसकी डिलीवरी होने वाली है तो एएनएम उस पीड़िता को पीएचसी खुदागंज न ले जाकर घर में ही डिलीवरी कराने का आश्वासन दिया और घर में पहुंचते ही एएनएम ने पहले तो पीड़िता को 6 इंजेक्शन लगाए उसके बाद डिलीवरी हुई। डिलीबरी के बाद जब बच्चे के रोने की आवाज नही आई तो परिबार वालो ने एएनएम से पूछा कि बच्चा रोने की आवाज या सास क्यों नही आ रही तो एएनएम ने कोई जवाब न देते हुये 3500 सौ रुपये लिए और चलती बनी और बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत खुदागंज पीएचसी इंचार्ज को दी इसके बाद भी इंचार्ज ने जाँच ने करके मामले को ठंण्डे बस्ते मे ये कहते हुए डाल दिया गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा लिखत स्पष्टीकरण दिया गया है। जब न्यूजवांणी की टीम ने गांव के प्रधान से जानकारी मांगी तो प्रधान ने साफ मना करते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई भी लिखित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। अगर कोई लिखित स्पष्टीकरण दिया गया है तो मुझे दिखाएं। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला इस मामले में एएनएम से लेकर एमो तक शामिल है। वहीं इस प्रकरण में सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि इस मामले को निपटाने के लिए क्षेत्र के एक फर्जी पत्रकार ने दबंग एएनएम से दस हजार रुपये भी ले लिए परन्तु उन पैसो में से एक भी पैसा मृतक बच्चे की माँ को नही पहुंचाया गया और बाकी सबने मिल कर बंदर बांट कर लिया। जब इस मामले के बारे के पूरी जानकारी पीएचसी इंचार्ज से मांगी गई तो क्षेत्र के फर्जी पत्रकार द्वारा इस मामले में न्यूजवांणी कर्मियों से दबंगई की गई लोकिन भला हो उन पत्रकारो का जिनके संज्ञान में आते ही सारी पोल खुल गई। अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर विश्वास करना ही मुश्किल होगा न कि फर्जी आईडी कार्ड बनवा कर पत्रकारिता की आड़ में दलाली के दम पर कफन का पैसा खाने वालो की भी कमी नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.