न्यूज वाणी ब्यूरो
सादाबाद। कस्बा के अलावा मई, बिसावर आदि कई जगह भारी जलभराव से लोग दिक्कत में। कस्बे के कई इलाकों में घरों में घुसा बारिश का पानी, सफाई न होने से नाले चोक। सादाबाद गुरुवार को हुई बारिश कस्बा, देहात में राहत के साथ आफत भी लेकर आई। भारी बारिश के बाद एक और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों के चेहरे खिले हुए हैं लेकिन दूसरी ओर जगह-जगह जलभराव होने से लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना होगा। बारिश के बाद कस्बे की सुभाष गली, निरंजन बाजार, आगरा गेट, सब्जी मंडी, डाकखाना रोड, इस्लाम नगर आदि इलाकों में भारी जलभराव हो गया। कई जगह पानी दुकानों में भरने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है। जबकि कुछ स्थानों पर बारिश का पानी घरों में घुस गया। नालों की अच्छी तरह सफाई न होने के कारण जरा सी देर में कस्बे के कई इलाके पानी से लबालब हो गए। मई में जलभराव होने से नुकसान हुआ है। लोगों ने आफत का सामना किया है। बिसावर से नगला भगड़ी को जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से लोग मुसीबत में फंस गए। राहगीर, बाइक सवारों को रास्ता तय करने में दिक्कतें सामने आईं।
Prev Post