न्यूज वाणी ब्यूरो
हाथरस। शहर के मुख्य मार्गों पर प्राइवेट वाहन चालकों एवं टेंपो चालकों से जबरन गुंडा टैक्स वसूली के विरोध में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उनको मामले की जानकारी दी।
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांतवीर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तहबाजारी के सारे ठेके निरस्त कर दिए गए हैं और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने भी कहा है कि नगर पालिका द्वारा किसी प्रकार का कोई तहबाजारी का ठेका नहीं उठाया गया है इसके बावजूद भी टेंपो चालकों एवं प्राइवेट वाहनों से हाथरस शहर के मुख्य मार्गों पर जबरन गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। गुंडा टैक्स नहीं देने पर मारपीट की जाती है एवं पुलिस से बंद कराने की धमकी दी जाती है जो कि शासनादेश का खुला उल्लंघन है। कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि गुंडा टैक्स वसूलने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने वाले कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा नगर लैंड जिहाद प्रमुख सोनू कश्यप अभिषेक राज आकाश चैधरी मुकुल राणा शिवम सोलंकी विनय शर्मा अखिलेश गौतम वैभव शर्मा गौरव राठौर संजय कुमार शिवम निषाद ललित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Next Post