जिला अस्पताल मे तैनात डाक्टर सक्सेना गरीब मरीज के लिए साबित हुए भगवान

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री सरकारी अस्पताल के कारनामे तो आये दिन सुर्खियों मे रहते हैं लेकिन एक गरीब परिवार के लिए जिला अस्पताल मे तैनात एक डाक्टर वरदान साबित हो रहे हैं। मरीज के परिवार उन्हें धरती का भगवान कहने से उनकी जुबान नही थक रही है हर तरफ डाक्टर के कार्यों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं। कहे जाने वाले डाक्टर एक गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हुए जिसको लेकर मरीज के परिवार डाक्टर की सराहना करते नही थक रहे हैं।
मालूम हो कि अक्सर सरकारी अस्पताल के डाक्टरों एवं नर्सों की मनमानी को लेकर आये दिन मामला सुर्खियों मे रहता है लेकिन जिला अस्पताल मे तैनात फिजीशिएन डा0 एनके सक्सेना के उपचार से ठीक हुए मरीज का परिवार उनकी तारीफ करने से नही थक रहा है। शहर के पीरनपुर काबाड़ी मार्केट निवासी छग्गन ने बताया कि उसे टीबी समेत अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट मे पिछले आठ वर्षों से चला आ रहा है जिसके इलाज के लिए वह इलाहाबाद कानपुर के अलावा जनपद के कई डाक्टरों से उपचार कराया लेकिन उन्हें आराम कभी नही मिला इसी बीच मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल मे तैनात डा0 एनके सक्सेना के विषय मे बताया तो वह अपने पुत्र के साथ अस्पताल जाकर डाक्टर को अपनी बीमारी के बारे मे बताया जिस पर अस्पताल की सरकारी दवाइयों व अपने पास से डाक्टर द्वारा दी गयी जिसके बाद से उन्हें बीमारी से काफी राहत मिली है जिसके लिए ऐसे डाक्टरों को जिले मे बने रहने के लिए हमारा परिवार हमेशा दुआ करता है और साथ ही डाक्टर की सराहना शहर के हर किसी से कर रहे हैं जिससे गरीब मरीजों का उपचार सही से अस्पताल मे ही काबिल डाक्टर के द्वारा हो सके। वहीं इस मामले पर जब हमारे संवाददाता ने डा0 एनके सक्सेना से बात की तो उन्होनें बताया कि अस्पताल मे चिकित्सकों की कमी है इसके बावजूद भी वह समय से अस्पताल मे ओपीडी मे बैठकर मरीजों को देखते हैं और उन्हें बेहतर उपचार करते हैं। जिससे मरीजों का विश्वास उन पर बनता जा रहा है। उन्होनें कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अस्पताल मे आने वाले गरीब मरीजों का सही से उपचार किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.