हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी हज यात्रा 2018 पर जाने वाले जायरीनों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे हज यात्रा सम्बन्धी जानकारी देने के साथ ही हज के दौरान अदा किये जाने वाले अरकानों के विषय पर बताया गया।
गुरूवार को शहर के लाला बाजार स्थित एक मैरिज हाल मे हज यात्रा 2018 मे चयनित यात्रियों का एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 281 महिला व पुरूष चयनित यात्रियों को हज यात्रा एवं हज के दौरान अदा किये जाने वाली क्रियाओं के विषय पर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के लिए राज्य हज कमेटी लखनऊ की ओर से भेजे गये प्रशिक्षक कबीर अहमद द्वारा हज यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों एवं हज के दौरान अदा की जाने वाली रस्मो की बारीकी से जानकारी दी गयी। इस दौरान हज कमेटी लाला बाजार के सचिव हाजी शब्बीर ने बताया कि हज यात्रा के दौरान यात्रियों को आने वाली समस्याओं के बावत जानकारी देने के साथ ही हाजियों को हज के दौरान अदा किये जाने वाले अरकान को बताया गया। इस मौके पर रफीक अहमद, मोहम्मद इलियास, हाजी साजिद अली, अफसार अहमद, मो0 शब्बीर, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.