तबरेज को नई जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों में हर्ष
– मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने
– नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टीलू।
फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले तबरेज वारसी उर्फ टीलू को एक नई जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया। उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। तबरेज अब मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बना दिए गए हैं।
संगठन के संस्थापक/राष्ट्रीय संगठक देवधार शास्त्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष (नियुक्ति प्रभारी) नीलम सिंह ने शहर के पनी मुहल्ला निवासी तबरेज वारसी उर्फ टीलू को समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए संगठन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके मनोनयन की जानकारी मिलते ही समर्थकों में खुशी का माहौल रहा। उनके आवास पर जहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी बधाई संदेश देने का सिलसिला जारी है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद तबरेज वारसी ने कहा कि संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस उम्मीद के साथ उन्हंे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। शासन की योजनाओं का गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कहा कि जिले में संगठन का मजबूती प्रदान करने के लिए वह युवाओं को अधिक तरजीह देंगे। युवा ही संगठन की रीढ़ होते हैं। जल्द ही वह कमेटी की घोषणा करके अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजने का काम करेंगे।