रोहित सेठ
वाराणसी,२३.५.२०२३,आज प्रातः 9 बजे परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज काशी से सड़क मार्ग द्वारा छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में धर्मसभा व प्रवचन कहने हेतु प्रस्थान कर गए।
उक्त जानकारी देते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रस्थान का खबर पाकर आज सुबह से शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ मे भक्तों की भारी भीड़ लग गई थी।डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी जी के नेतृत्व में ग्लोरियस एकेडमी के बच्चे भी प्रस्थान के समय पूज्य महाराज के दर्शन पूजन हेतु पहुच गए थे।प्रस्थान के समय पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को संतों व भक्तों ने सजल नयनों से भावपूर्ण विदाई दिया और पुनः शीघ्र काशी आने हेतु प्रार्थना निवेदित किया।
प्रस्थान के समय पूज्य शंकराचार्य जी महाराज धर्मसम्राट करपात्री जी महाराज व ब्रम्हलीन द्वय पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के लंबे समय से अस्वस्थ कृपापात्र शिष्य पं सम्पूर्णानंद तिवारी जी अस्सी स्थित आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके शीघ्र स्वस्थ होने हेतु अपनी मंगलकामना सम्प्रेषित की।
प्रस्थान के समय सर्वश्री:-साध्वी पूर्णम्बा दीदी,साध्वी शारदम्बा दीदी,प्रेस प्रभारी-सजंय पाण्डेय,डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,परमेश्वर दत्त शुक्ल,रमेश उपाध्याय,विजया तिवारी,यतींद्र चतुर्वेदी,सतीश अग्रहरी,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,आशीष गुप्ता,किशन जायसवाल,विवेक पाण्डेय,राकेश पाण्डेय,ब्रम्हचारी परमात्मानंद,रविन्द्र मिश्रा,रामचन्द्र सिंह,कृष्णा पराशर आदि लोग सहित भारी संख्या में संत व भक्तगण उपस्थित थे।