स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक एवं चालू वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं पर विचार

रायबरेली।न्यूज़ वाणी मोहम्मद आबिद अमाँव विकासखंड की ग्राम पंचायत बहादुर नगर व ग्राम पंचायत खैरहना में खुली बैठक बुलाकर चालू वित्तीय वर्ष के लिए ग्राम सभा व अन्य कार्यों की कार्य योजना तैयार की गई।बैठक से पूर्व ग्रामसभा खैरहना में पूरे बंजारन बंजारों की बस्ती मे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में झाडू लगाकर साफ सफाई की गई व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।बताते चलें कि प्रदेश सरकार की मंशा व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ग्राम सभा वार खुली बैठक बुलाकर कार्य योजना तैयार कराई जा रही है इसी संदर्भ में विकासखंड अमावा की ग्राम पंचायत बहादुर नगर व ग्राम पंचायत खैरहना में खुली बैठक बुलाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार व ग्राम पंचायत बहादुर नगर प्रधान जियालाल तथा ग्राम पंचायत खैरहना की ग्राम प्रधान रुकसाना बानो मौजूद थी।खुली बैठक में गांव के खड़ंजा, नाली, इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट, हैंड पंप रिबोर व अन्य विकास कार्य से संबंधित कार्य योजना तैयार की गई तथा ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार ने वृद्धावस्था विधवा व विकलांग पेंशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पेंशन के बारे मे पात्र लाभार्थियों को बताया की अपने जरूरी कागजात तैयार करा कर जमा करें जिससे जल्द ही पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ दिलाया जा सके।
बैठक से पूर्व ग्राम पंचायत खैरहना मे ग्राम प्रधान रुकसाना बानो, प्रधान प्रतिनिधि राजू,ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार, रोजगार सेवक अशोक कुमार, विकास खण्ड अमाँवा भाजपा के महामंत्री राम सुन्दर यादव व सफाई कर्मचारी दिनेश कुमार व अन्य लोगों ने बंजारों की बस्ती (पूरे बंजारन)मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए झाडू लगाकर बस्ती के गली कूचे मे साफ़ सफाई की।इस बाबत ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बस्ती बंजारों की है यहां पर स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई है, जिससे यहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके ।खुली बैठक में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.