50 हजार लोगों पर मंडरा रहा है मौत का साया, बेखबर योगी सरकार

रायबरेली। जिले के विकास खंड महराजगंज लोग में वर्षों से फ्लोराइड युक्त पानी पीने पर मजबूर हैं और फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।वहीं क्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में लोग विकलांगता के भी शिकार हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन शिकायतों के बाबजूद कतई गंभीर नही है। करीब चार साल पहले जीपीएस एंड वाटर एनालिसिस योजना के तहत सर्वे किया गया था।उस सर्वे के मुताबिक महराजगंज विकास खंड के चार हजार 33 हैंडपंपों में से 538 हैंडपंप जहरीला पानी दे रहे हैं। जिस कारण करीब 50 हजार लोगों पर मौत का साया मंडरा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.