समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की मनायी जयंती

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवाद के चिंतक एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर की जयंती मनायी गयी जिसमे उनके चित्र पर माल्र्यापण कर नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित कर गोष्ठी के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजवाद के राह पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
मंगलवार को शादीपुर चैराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे समाजवाद विचारधारा के चिंतक एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर की 91वीं जयंती मनायी गयी जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्र्यापण करते हुए नमन किया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर अपना पूरा जीवन समाजवाद विचारधारा मे गुजारते हुए स्वच्छ राजनीत करके देश के प्रधानमंत्री का दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए देश को उन्नति की ओर ले जाने का काम उनके द्वारा किया गया। उन्होंने हमेशा समाजवाद के नारे के साथ सभी वर्गों को हमेशा लेकर चले हैं और उन्होंने देश के हर नागरिक के हित के लिए कार्य किये हैं जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही श्री यादव ने कहा कि समाजवादी लोग सदैव संघर्षाे के लिए तैयार रहते हैं देश को यदि आगे लने जाना है तो बिना समाजवाद के मुमकिन नही। समाजवादी मायूस न हो परिवर्तन से सबक सीखे व संघर्षों के लिए तैयार रहे। समाजवादी लोग लोहिया जी, जनेश्वर मिश्र, चन्द्रशेखर, देवगौड़ा, राजनारायण के आदर्शो को अपना सिद्धान्त बनायेगा। इस मौके पर जिला महासचिव मोईन खाॅन, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व चेयरमैन चन्द्रप्रकाश लोधी, नफीसउद्दीन, चैधरी मंजर यार, केतकी सिंह यादव, शकील गोल्डी, सउद अहमद, सुहेल अहमद हेमू, तबरेज वारसी टीलू, रिजवान डियर, तनवीर हुसैन, देवेन्द्र गौतम, कामता यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.