फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी शासन की मंशा के अनुरूप आम जन मानस को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस की श्रंृखला में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिन्दकी में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त व पुलिस अधीक्षक राहुल राज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे चिकित्सा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, पुष्टाहार, समाज कल्याण, कृषि, वृद्वावस्था, स्वच्छ पेय जल, विकलांग, शिक्षा, कृषि, मत्स्य, लोक निर्माण विभाग, चकबन्दी, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युत, लघु सिंचाई, रेशम, कृषि, उद्यान सहित आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 154 प्रार्थना पत्रों का पंजीयन किया गया जिनमे से 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जाये। उन्होने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किया जाये एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा कम्प्यूटर में फीडिंग का कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि फरियादी के प्रार्थना पत्र में फरियादी का मोबाइल नम्बर जरूर अंकित किया जाये जिससे निस्तारण के बाद फरियादी को सूचित किया जा सके। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपाल के तैनाती क्षेत्र में अवैध कब्जे के मामले पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाये और गर्मी के मौसम को देखते हुए तालाबों व पोखरों में पानी भरवाना सुनिश्चित किया जाये जिससे पशु पक्षियों को पानी की दिक्कत न हो तथा राजकीय नलकूपों एवं निजी नलकूपों से तालाबों में पानी भरवाया जाये और कहा कि ग्रामों में अवैध कब्जों की शिकायत पर मौके पर जाकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी जन सामान्य से सीधे सम्पर्क करे जिससे आम जन मानस को कोई परेशानी न हो और कहा कि समस्याओं का समाधान शत् प्रतिशत पूरी ईमानदारी, तन्मयता व लगन के साथ करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरिहरराम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता आरईएस, सिंचाई,लो0नि0वि0, पीडी एके निगम, डीपीओ, डीएसओ, डीएफओ सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।