बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए बनाई अभागिन फिल्म- नदीम

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री एनजे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गयी टेली फिल्म अभागिन आज यू ट्यूब पर रिलीज कर दी गयी। गुरूवार को फिल्म रिलीज के अवसर पर फिल्म की टीम के साथ पत्रकारों से रूबरू होते होते निर्माता निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नोर से प्रेरित होकर महिला किरदार आधारित फिल्म अभागिन का निर्माण उनके द्वारा किया गया जिसमे महक नामक लड़की का किरदार अभिनेत्री वर्षा गोयल व आरती राजपूत द्वारा अदा किया गया है। फिल्म मे भ्रूण हत्या पर प्रकाश डालने के अलावा यह दर्शाया गया है। बेटियां समाज पर बोझ नही है वह किसी भी मामले मे बेटों के समान है। उन्होनें बताया कि कि साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से तैयार हुयी फिल्म अभागिन को कल (आज) यू ट्यूब के चैनल पर रिलीज किया जा रहा है जिसे एनजे फिल्म प्रोडक्शन लिखकर सर्च कर देखा जा सकता है। फिल्म को पूरी तरह से महिला प्रधान और पारिवारिक सीख बताने के साथ-साथ बेटियों पर किये जा रहे अत्याचार व हीन भावना व भेदभाव समाप्त करने की अपील किया। आगामी फिल्म के बारे मे श्री जावेद ने बताया कि अभागिन 2, फतेहपुरिया रंगबाज व लघु फिल्म लिफाफा की जल्द शूटिंग शुरू की जायेगी जिसमे जिले की प्रतिभाओं को पूर्ण रूप से मौका दिया जायेगा। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार मुमताज, इसरार, वेद प्रकाश, सुनील गुप्ता, जर्रेयाव खान, अनीस शेख, कशिश गुप्ता, उर्वशी, सीमा सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। फिल्म की पटकथा नदीम जावेद व कैमरा मैन राहुल द्विवेदी ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.