मदर सुहाग एजुकेशनल के सेन्टर मे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री मदर सुहाग एजुकेशन सेन्टर मे प्रगति पत्र एवं पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पीजी से लेकर कक्षा 8 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को शहर के सुल्तान नगर बाईपास स्थित मदर सुहाग एजुकेशनल सेन्टर मे प्रगति पत्र वितरण एवं मेधावियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रबंधक श्याम सिंह चन्देल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे ननकू सिंह व जयेन्द्र सिंह ने शिरकत कर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण को फूलों से सुसज्जित कर सजाया गया था जिसमे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम पेशकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सम्मानित होने वालों मे सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं में इरम फात्मा, विवेक कुमार, रिजा कुरैशी, सुमबुल, सर्वश्रेष्ठ हैण्ड राईटिंग मे आकर्ष तिवारी, मिठरी रस्तोगी, तनु, बेस्ट मैथ मैटीशियन मे मंतशा शेख होमवर्क हीरो आदिति पाण्डेय, आलोक, बेस्ट अटेन्डेन्स स्मृति शिवहरे, यशी गुप्ता, सृष्टि वर्मा, अनिकेत, शिवम, बेस्ट मानीटर प्रियांशु सिंह मिस्टर एण्ड मिस एजुकेशनिस्ट श्रद्धा सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, आयुष कुमार, इबरा, इकबाल, मानवी आदि रहे। वहीं कक्षाओं मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह चन्देल ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मोहित सिंह चन्देल ने आये हुए गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकों का आभार प्रकट कर विद्यालय की प्रगति उच्च स्तरीय शिक्षा एवं व्यवस्थाओं के प्रति आशवस्त करते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए अभिभावकों से सहयोग मांगा। उन्होनें कहा कि सफलता का मूलमंत्र केवल कठिन परिश्रम कर ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। साथ ही कहा कि विद्यालय को ब्रिटिश कौंसिल की समबद्धता मिलने से विद्यालय द्वारा विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी जिससे विद्यालय के बच्चों की बौद्धिक क्षमताओं के विकास मे आसानी होगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.