भारी पुलिस बल एवं पीएसी के साथ-साथ सीआरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ शव का अन्तिम संस्कार

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री शहर क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती में सरे शाम भूमाफियाओ द्वारा जमीन में कब्जा करने को लेकर चलायी गयी ताबडतोड गोलियो में 55 वर्षीय रामनरायन यादव की मौत हो गयी वहीं उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया था। देर रात तक जिला चिकित्सालय के सामने जीटी रोड पर मृतक के परिजनो व मोहल्ले वालो ने जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राहुल राज के समझाने बुझाने व आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका वहीं पुलिस ने इस हत्या काण्ड में मृतक के परिजनो की ओर से मुचु, मो0 अतीक, मो0 सगीर, सहनवाज, समीम उर्फ गुड्डू एवं बाबू घोसी के तीन पुत्रो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं रात में पुलिस ने हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे पुलिस ने मो0 समीम को हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल एवं पीएसी के साथ-साथ सीआरपीएफ पुलिस को लगाया गया। आज दोपहर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक रामनरायन यादव का अन्तिम संस्कार ईदगाह के बगल में स्थित मृतक के खेत में उसका अन्तिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सदर विधायक विक्रम सिंह पूर्व सपा सांसद राकेश सचान, सुरेन्द्र यादव सहित पुलिस अधीक्षक राहुल राज अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव मिश्रा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस बीच पूरे मोहल्ले में सैकडो की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.