पथाई का बकाया पैसा न दिये जाने पर भट्ठा मजदूर पहुंचे डीएम की चौखट

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री ईट पथाई का कार्य करने वाले कांधी ग्राम के मजदूरों ने भट्टा मालकिन दीपा सिंह व उनके पति अशोक सिंह पर पथाई का बकाया पैसा न दिये जाने एवं मांगने पर जानमाल की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बकाया भुगतान एवं सुरक्षा की गुहार लगाई।
बुधवार को श्रमिक मूलचन्द्र व राज बहादुर की अगुवाई मे कांधी ग्राम के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भट्टा मालकिन दीपा सिंह व प्रति अशोक सिंह के विरोध मे नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बकाया भुगतान व सुरक्षा की गुहार लगाई। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को दिये गये शिकायती पत्र मे श्रमिकों ने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर जनपद के रहने वाले सभी श्रमिक जोनिहा रोड़ स्थित ग्राम कांधी मे ईट भट्ठे मे ईट पथाई का कार्य करते हैं जिसकी मालकिन दीपा सिंह से 650 रूपया प्रति हजार की दर से ईट पथाई तय की गयी थी परन्तु भट्ठा मालिक द्वारा श्रमिकों को ईट पथाई का भुगतान न कर केवल खुराकी के पैसे दिये जा रहे जिससे श्रमिकों के परिवार के पास आर्थिक संकट हो गया है। वहीं श्रमिकों का 10 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक बकाया भुगतान भट्ठा मालकिन दीपा सिंह व उनके पति अशोक सिंह द्वारा न करते हुए पैसे मांगने पर गाली गलौज एवं जान माल की धमकी दी जा रही है। डीएम से गुहार लगाते हुए श्रमिकों ने भट्ठा मालिक से जल्द बकाया भुगतान कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर शिवलाल, राजेन्द्र, कामता, रामरतन, ममता, अंजू, हीरालाल, मुन्नी देवी, शिवदेवी, राजू, गीता देवी, शिवपाल, काली प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.