जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्र में बिचैलियों के प्रवेश न होने के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मंडी समिति स्थित गेंहू क्रय केन्द्र व थरियांव स्थित सीतापुर साधन सहकारी समिति में गेंहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिचैलियों के प्रवेश न होने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार को लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। 15 जून तक गेंहूं की खरीद होगी जिसका समर्थन मूल्य 1735रू0 प्रति कुन्तल है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत मंडी समिति पहुंचे। जहां उन्होंने गेंहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांटा सहित अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। डीएम ने डिप्टी आरमों को पंजीकृत किसानों का ही गेंहूं क्रय किये जाने व क्रय केंन्द्रों में बिचैलियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में क्रय केन्द्रों में बिचैलियों का प्रवेश न हो अन्यथा की स्थिति कार्यवाही सुनिश्रित है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को क्रय केन्द्रों पर बंडे बैनर लगाकर गेंहूं का समर्थन मूल्य एवं खरीद की तिथि अकिंत किये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने थरियांव स्थित सीतापुर स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड में गेंहूं ख्रीद का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को इलेक्ट्रानिक कांटा से सही तौल कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र में किसानों के लिये पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन कुल खरीद की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को सौंपी जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आयी तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डिप्टी आरमों ने बताया कि गेंहूं की खरी प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि गेंहूं खरीद 15 जून तक की जायेगी। जिसका समर्थन मूल्य 1735रू0 प्रति कुन्तल है। उन्होंने बताया कि किसानों का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनंद, डिप्टी आरमो धनश्याम वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय सहित सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.