तेज तपिश एवं मौसमी मिजाज से अस्पतालों में रोगियो की उमड रही भीड

फतेहपुर। मौसम तेजी से मिजाज बदल रहा हैं दिन प्रतिदिन सूर्य देवता की तेज तपिश एवं मौसमी मिजाज में कभी चटख धूप तो कभी तेज गर्म हवाओं के थपड़ों एवं अकास्मिक बदली छाना सामान्य जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाल डाल रहा हैं जिससे प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी है। मौसम की मार बीमारियों को बढ़ावा दे रही है। मरीजों की भीड़ अस्पतालों में उमड़ने लगी है। हाल यह है की प्राइवेट तथा सरकारी अस्पतालों के पंजीकरण कांउटरी में महिलाओं एवं पुरूषों की लम्बी कतारें लग जाती है। भीड़ की वजह से पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को भी काफी जहोजहद करनी पड़ती हैं प्राइवेट चिकित्सकों के यहां मरीजों की तादाद आम दिनों की अपेक्षा अधिक रहती है। जब जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से से बात की गयी तो उन्होने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों के आते है जिसमें सर्दी जुकाम, बुखार, बदनदर्द, मलेरिया टाईफाईड, व श्वांस सम्बन्धी बीमारियो से ग्रसित होते है। एक साथ बडी संख्या में मरीज के आने पर चिकित्सकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सुबह से ही पर्चा बनवाने वाले कक्ष में लम्बी-लम्बी लाइने मरीजो की लग जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.