फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावको के साथ की जा रही अवैध वसूली एवं मनमानी को लेकर जिला अभिभावक संघ की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें प्रशासन की लापरवाही पर असन्तोष व्यक्त किया गया और विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुस्तकालय भवन जिला अभिभावक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा फीस के नाम पर की जाने वाली मनमानी बदस्तूर जारी है। अभिभावको के किये जा रहे शोषण और समस्याओं के विरोध में संघ द्वारा पिछले एक वर्ष से लडाई लडी जा रही है। प्रदेश सरकार को संगठन की ओर से भी सुझाव दिये गये जिस पर प्रदेश सरकार की ओर से अध्या देश भी जारी किया गया है। परन्तु आदेश न आने के कारण निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूली की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावको की समस्याओ पर ध्यान न देकर हीला हवाली की जा रही है। उन्होने कहा कि मनमानी फीस वसूली करने वाले स्कूलोे के विरूद्ध शिक्षा विभाग को जांच कर कडी कार्यवाही करनी चाहिये। जिससे अभिभावकों के आर्थिक शोषण हाने से बचाया जा सके। बैठक का संचालन महामंत्री अरविन्द नारायण मिश्रा ने किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, स्वरूप राज सिंह जूली, प्रेम शंकर द्विवेदी, अमित तिवारी, अविनाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनिल शुक्ला, अरूण जयसवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा, देवानन्द द्विवेदी, वंशीलाल, मुलायम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।