फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी एवं महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी द्वारा समाज हित मे एक बार फिर किये गये सराहनीय कार्य पर उनका माल्र्यापण कर स्वागत न्याय पाने वाले पीड़ित ने किया।
रविवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता की जमीन मलवां थानाक्षेत्र के ग्राम सौंरा हाईवे स्थित मे शमशुद्दीन उर्फ मानी तथा शईद अहमद द्वारा कब्जा कर खड़ी फसलों को काटने न देने के साथ भुक्तभोगी को धमकियां देते रहे जिस पर भुक्तभोगी रामस्वरूप गुप्ता अपनी समस्या लेकर उनके पास आये जिस पर 31 मार्च की संगठन की मासिक बैठक मे भुक्तभोगियों को न्याय दिलाने का निर्णय लिया गया जिस पर वह व महिला संगठन की अध्यक्ष जागृति तिवारी के अलावा सूबेदार मेजर रामखेलावन समेत अन्य पदाधिकारियों से मिलकर सौंरा प्रधान के मामले की जानकारी ली गयी इसके बाद भूमाफिया द्वारा भुक्तभोगी के कब्जे की शिकायत क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा थानाध्यक्ष अनूप सिंह, हल्का चैकी इंचार्ज शैतान सिंह के सहयोग से 5 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया और जमीन पर खड़ी फसल को पीड़ित को दिलाते हुए उसे कब्जा भी दिलाया गया। महिला जिलाध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि यदि समय रहते उनका संगठन पुलिस की मदद लेकर मामले को समझौता न कराता तो निश्चित तौर पर बड़ी घटना हो सकती थी। इसलिए जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाने मे सहयोग करने वाली पुलिस टीम के साथ-साथ ग्राम प्रधान को संगठन की तरफ से प्रशस्ति पत्र शील्ड व मोमेटो देकर सम्मानित किया जायेगा वहीं पीड़ित रामस्वरूप ने संगठन की सफलता के लिए अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी के आवास मे पहुंचकर सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए माल्र्यापण कर स्वागत किया।