नवागंतुक सीडीओ सत्य प्रकाश ने संभाला जिले का कार्यभार

– विकास भवन का किया निरीक्षण
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जायेगा। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि योजनाओं में धांधली व भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपने पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह जनपद चित्रकूट, जौनपुर में जॉइन मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे। सत्यप्रकाश सिंह वर्ष-2016 आईएस बैच के है। वह जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। उन्होंने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि जिन विभागों के सामने शौचालय है समन्वय करके प्रतिदिन साफ सफाई करायें। सरकार की लोकप्रिय, जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ आमजन तक पहंुचाने का कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्रा, पीडी अशोक कुमार निगम, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.