– मानक के अनुसार ओवर हेड टैंकों का कराया जाये निर्माण
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विश्व बैंक सहायतित नीर निर्मल परियोजना बैच-2 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मोमेन्टो एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत सामुदायिक अंशदान जो कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्यो को मानक के अनुसार कराने के निर्देश दिए। सभी सहयोगी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्च-2020 तक लक्ष्य के सापेक्ष अंशदान जमा करते हुए जल शुल्क ग्राम पंचायतों में लागू कर पाइप पेयजल योजना का संचालन किया जाए। जिला लेखा प्रबंधक गणेश गुप्ता ने बताया कि एक विशेष अभियान दिसंबर 2019 में 17 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक चलाया गया। जिसमें प्रति ग्राम पंचायत 75000 रूपये जमा करने का लक्ष्य रखा गया था। यह भी प्रावधान था कि जो ग्राम पंचायत उक्त अवधि में इस लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले 15 ग्राम पंचायत के प्रधान को उपलब्धि हेतु मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र एवं सहयोगी संस्था द्वारा उत्कृष्ट योगदान देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्रा, अधिशाषी अभियंता जल निगम मोहम्मद खालिद अहमद सहित नीर निर्मल परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।