न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के भरुआ सुमेरपुर में बसंत पंचमी वर्ष के मौके पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन कराने चले समाजसेवी जयप्रकाश और पप्पू दीक्षित को मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ इमाद ने दंगल प्रांगण में चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। डॉक्टर ने बताया कि आधुनिकता की चकाचैंध में तमाम कलाएं विलुप्त होती जा रही हैं। इनमें कुश्ती कला भी शामिल है। कुश्ती कला को जीवंत बनाए रखने में जयप्रकाश उर्फ बबलू दीक्षित का प्रयास बेहद ही सराहनीय एवं काबिले तारीफ है वह प्रतिवर्ष दो दिवसीय दंगल का आयोजन करके लाखों रुपए वह करके इस कला को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रहे हैं उनकी इस लग्न को देखते हुए उनके मन में उन्हें सम्मानित करने का विचार आया है और उनको दंगल प्रांगण में ही चांदी का मुकुट एवं 5 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया दंगल के आयोजक के अलावा निभा रहे बाबूलाल पहलवान जलावन एवं रामकिशन ना झलोखर अखाड़ा के साथ संचालक सुरेश यादव को भी सोसायटी की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
Prev Post