सिंथेटिक दूध बनाने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

– दूध कारोबारीयो में मची खलबली
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। खेरागढ कस्बे के नगला कमाल मार्ग नगला पहाड़ी पहाड़ी स्थित पीसी सिंघल डेरी पर शुक्रवार को एफएसडीए व प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान डेरी पर सिंथेटिक दूध बनाने का लिक्विड डिटर्जेंट वेजिटेबल सहित अन्य सामान पकड़ा गया था। वही पकड़े गए सामान को सील कर दिया था तथा करीब तीस हजार लीटर दूध को ऊंटगन नदी में नष्ट करा दिया था। एक गाड़ी को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सौदेबाजी कर निकाल दिया था। जब मीडिया कर्मियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से यह पूछा कि दो टैंकरों में सिंथेटिक दूध है तो इस टैंकर में क्या है तो खाद विभाग के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया था। इससे साफ जाहिर होता है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूसरे टैंकर संख्या आर जे 11 जीए 4153 को सौदे बाजी कर निकाल दिया था। शुक्रवार को डेरी संचालक नरेंद्र कुमार पुत्र पूरन चंद निवासी पीपलखेड़ा खेरागढ पर धारा 272 और 273 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस इस काली कमाई के खेल के पीछे के लोगों की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.