– पुलिस ने व्यापारी समेत दो साथियों को असलहों समेत किया गिरफ्तार
न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निकट नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बकेवर
क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी पर किये गये जानलेवा हमले के संबंध में व्यापारी सहित दो अन्य अभियुक्तों को अवैध असलहों समेत गिरफ्तार कर लिया।
थाना बकवेर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल केतन सोनी को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मुअसं 40/20 धारा 307, 504 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना बकेवर से दो टीमों का गठन किया गया था। शुक्रवार को एसओजी टीम एवं थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भरथना ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 28 जनवरी को कस्बा क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अपने अन्य साथियों सहित सफेद रंग की वैगनार कार यूपी 75एबी/4548 से लुधियानी चैराहे के पास खडा किसी का इन्तजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करके तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 पिस्टल देशी 32 बोर व 01 तमंचा देशी 32 बोर एवं 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। उक्त पकडे गये व्यक्तियों में केतन सोनी व उसका ड्राइवर नवीन कठेरिया तथा कपिल त्रिपाठी उर्फ आकाश थे। जिनमें से आकाश थाना बकेवर से मु0अ0सं0 39/20 धारा 386, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त है। जिसके द्वारा दिनांक 28.01.2020 को कस्बा बकेवर में दुकानदार से 10 हजार रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी। जिसे दुकानदार द्वारा न देने पर पिस्टल से हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी थी। गिरफ्तार अभियक्तों के कब्जे से बरामद पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त कपिल त्रिपाठी उर्फ आकाश ने बताया यह पिस्टल 22 जनवरी को केतन सोनी व उसके ड्राइवर नवीन कठेरिया द्वारा उसके घर आकर अपने ऊपर हमला करवाने की योजना बनाकर दी थी। कहा कि तुम मेरे ऊपर चोट पहुंचाते हुए फायर करना जिसमें तुम्हारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। फायरिंग में किसी भी हानि का वह स्वयं जिम्मेदार होगा। जिसके सम्बन्ध में केतन सोनी द्वारा स्वयं अपने हस्तलेख में एक पत्र हस्ताक्षर करके आकाश को दिया था। पुलिस द्वारा केतन सोनी से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त केतन सोनी द्वारा बताया गया कि उसके पडोसी द्वारा उसके पिता को विगत नवम्बर माह में छेडछाड का अभियोग में जेल भिजवाया था। जिसका बदला लेने एवं पडोसी को फंसाने के लिये उसने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर अपने ऊपर फायरिंग का षडयन्त्र रचा था तथा आकाश को भी अपने साथ लिया था। घटना के दिन वह अपने ड्राइवर से अपने ऊपर फायर करवाकर दोनों लोगों को मौके से भगा दिया था। इसके उपरान्त पुलिस को सूचना दी गयी थी। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव, बकेवर थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह, का0 राहुल यादव, का0 नरेश, का0 राजीव पाराशर शामिल रहे। अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 की पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Next Post