– खजुहा व डिघरूवा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ
– मोबाइल जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया तथा स्किल ट्रेनिंग ऑन व्हील्स को दिया हरी झंडी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। प्रदेश सरकार का उद्देश्य कि जनहित की जितनी भी योजनाएं हैं उनका लाभ पात्र लोगों को मिले यदि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। यह बात कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने अमौली विकास खंड क्षेत्र के डिघरवा गांव तथा खजुहा ब्लाक मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने कहा कि खासकर स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार लगातार चिंतित है इसी के चलते पूरे जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अच्छे चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहते हैं इन स्वास्थ्य मेला में पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सक ठीक से देखभाल करते हैं और उन्हें दवा भी देने का काम कर रहे। कारागार राज्य मंत्री रविवार पूर्वान्ह करीब 11रू00 बजे खजुहा ब्लाक मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था कारागार राज्य मंत्री ने मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर बनाने के लिए जो भी उनसे अपेक्षा की जाएगी वह पूरा करने का काम करेंगे लेकिन चिकित्सक अपने कर्तव्यों का पालन अवश्य करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमाकांत पांडेय, डॉक्टर सुनील चैरसिया, डॉक्टर विमल गुप्ता, डॉक्टर लक्ष्मी सिंह व स्वास्थ्य कर्मी कमलेशा देवी आदि मौजूद रहे। उधर कारागार राज्यमंत्री अमौली ब्लाक क्षेत्र के डिघरूवा गांव करीब 1 बजे पहुंचे। कारागार राज्यमंत्री ने वहां पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। यहां पर कारागार राज्यमंत्री का फूल मालाओं से लादकर स्वागत भी किया गया। इसके अलावा अन्य मंचासीन लोगों का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति संवेदनशील है। सरकार का लक्ष्य की अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके उनका इलाज हो सके कारागार राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत स्किल्ट्रेनिंग ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर तथा फीता काटकर उद्घाटन भी किया तथा काफी देर तक कंप्यूटर भी चलाते रहे इतना ही नहीं उन्होंने आरपीएल कौशल प्रशिक्षण एवं मोबाइल जन सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की आरपीएल योजना के अंतर्गत परंपरागत कौशल युक्त शिल्प कारों को प्रमाणित किया जाता है तथा कौशल प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। ताकि प्रतिभागी अपने काम में दक्ष होकर बेहतर आजीविका प्राप्त कर सकें। इस मौके पर सेल्फ एंप्लॉयड टेलर कोर्स का भी उद्घाटन किया गया। जिसके माध्यम से ट्रेनिंग वैसा से जुड़े हुए लोगों को टेलरिंग संबंधी आधुनिक तकनीकी जानकारी प्राप्त की हो सके और प्रशिक्षण के उपरांत बेहतर आजीविका के अवसर को प्राप्त कर सकें। इसके अलावा मोबाइल जन सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। इस प्रकार के मोबाइल जन सेवा केंद्र को पहली बार प्रदेश में शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाएं जैसे आय जाति एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समेत पंजीयन कार्ड वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड खसरा खतौनी परिवार रजिस्टर की नकल शादी अनुदान पैन कार्ड प्रदान की जा सकेगी कारागार राजनीति जय कुमार सिंह के इस प्रयास से निश्चित तौर पर गांव में रहने वाले लोगों को अत्यंत सुविधा होगी। कार्यक्रम में अरविंद दीक्षित, संदीप ठाकुर, अभिषेक सिंह, योगेंद्र कुमार शुक्ला, दुर्गेश दीक्षित, अरविंद गुप्ता, अनिल शुक्ला, रवि कुमार, आसिफ एवं अजय सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।