कारागार राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया शुभारंभ

– विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि व पशुपालन की दी गई जानकारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
जाफरगंज/फतेहपुर। विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के गांव डिघरुवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेले में स्वास्थ्य टीम कृषि विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन के बारे में लोगों को निशुल्क जानकारी दी गई। सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ गए सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने निशुल्क शिविर लगाकर धर्मार्थ का तार किया। जिससे क्षेत्र के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच का परामर्श मिला। इसके पूर्व में प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने मेले पांडाल में लगे विभिन्न स्टालों का पहुंचकर अवलोकन किया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में विशेषज्ञों की टीम द्वारा लोगों को पशु मत्स्य पालन व स्वास्थ्य संबंधित निशुल्क जानकारियां दी गई। मंच में मौजूद कृषि विभाग के अधिकारी अनिल पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्पादन के लिए वैज्ञानिक विधि से किसानों को खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेतों में रासायनिक खादों का कम इस्तेमाल करें ज्यादा मात्रा में रासायनिक खादों के इस्तेमाल से खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। जिससे पैदावार घट जाती है इसलिए आप सभी लोग खेतों में गोबर की खाद का अधिक से अधिक प्रयोग करें। ताकी फसल का उत्पादन बढ़ सके उन्होंने फसलों में ज्यादा मात्रा में कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल ना करने की किसानों को सलाह दी। साथ ही प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर हमारी सरकार गरीब तबके के लोगों को सरकार की योजनाओं को घर-घर कैसे पहुंचाया जाए वह गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 35 सालों से जिस रज में मैं पानी ना आना एक चर्चा का विषय बन चुका था वह हमारी सरकार और हमारे अथक प्रयासों से रजबहे में पानी आया तो किसानों के चेहरे में खुशी दौड़ गई।राज्य मंत्री ने कहा कि गरीब घर में जन्मा हो गरीबों के लिए काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि अमौली बिजली सी जोली राज्य में जल्द ही सफाई का कार्य तेजी से चलाया जाएगा और किसानों को साल के 12 माह पानी उपलब्ध कराया जाएगा अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को कैसे मिले इसके लिए दिन प्रतिदिन हम और हमारी सरकार गरीब लोगों तक ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद शुक्ला, ग्राम प्रधान संजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय, अमौली बीडीओ पारुल कटिहार, खजुहा बीडीओ अजय कुमार पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा, सोमदत्त पांडेय, महेंद्र वर्मा, शुभम शुक्ला, तहसीलदार गणेश सिंह, एसडीओ प्रशांत शुक्ला, जेई अभिनाष यादव, कृषि अधिकारी अनिल पाठक, देवरी ग्राम प्रधान अंकित शुक्ला, बसफरा ग्राम प्रधान रमाकांत पाल, देवरी चैकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.