जयपुरिया फेस्ट कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया टैलेंट

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के हिकमतउल्ला पार्क के समीप स्थित सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल में रविवार को जयपुरिया फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपना-अपना टैलेण्ट दिखाया। समापन पर बच्चों को पुरस्कार व भागीदारी पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
जयपुरिया फेस्ट कार्यक्रम का उद्घाटन कार्पोरेट आफिस से आये हुए मार्केटिंग आपरेशन हेड गौतम पाण्डेय एवं स्कूल के हेडमास्टर सीजो वर्गीस ने किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच कला प्रतियोगिता, ओपन टैलेण्ट, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया। जिसमें बच्चों ने भाग लेकर अपना-अपना टैलेण्ट दिखाया। कार्यक्रम के जरिये बच्चों के अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को पुरस्कार एवं भागीदारी पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडमिन अभिषेक सिंह, विपुल पाण्डेय, सुप्रिया सिंह, जोया आफताब, शबनम मोईन, उर्वशी पाण्डेय द्वारा सुचारू रूप से किया गया। स्कूल की प्रबन्धक रंजना ंिसह के अनुसार इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छिपी हुयी प्रतिभा को उकेरना एवं उनके मनोबल को बढ़ाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.