– सेना भर्ती के प्रथम दिन गोंडा जनपद के युवाओं ने दिखाया दम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश सेवा की चाहत से लबरेज होकर सेना में भर्ती होकर मातृभूमि की रक्षा के लिये युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। 12 वीं बटालियन पीएसी में चल रही भर्ती के प्रथम दिन गोंडा जनपद के युवाओ ने प्रतिभाग किया। सेना के अफसरों की निगरानी में युवाओ को रात्रि में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 वीं वाहिनी पीएसी के कैप्मस में खम्भापुर साइट के गेट से प्रवेश दिया गया। जहाँ सुबह लगभग साढ़े छह बजे पहली टोली के युवाओ की दौड़ आयोजित की गयी। देश सेवा का प्रण लेकर दौड़े रहे युवाओ की टीम चार सौ मीटर के मैदान का चार चक्कर लगाने के बाद निर्धारित समय में सफलता हासिल करने वाले युवाओ की बायोमैट्रिक पहचान के बाद आगे की प्रक्रिया में शामिल किया गया। जबकि फिजिकल में फेल होने वालो को शादीपुर साइट के गेट से बाहर भेज दिया गया। सेना भर्ती को लेकर 12 वी बटालियन की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस कर्मियों, पीएसी के अलावा सेना के जवान भी मुस्तैद है। सेना भर्ती के नाम पर किसी तरह के रैकेट को लेकर सेना व खुफिया विभाग भी एलर्ट है। भर्ती के लिये आने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रेलवे एव रोडवेज को भी आवश्यक तैयारियों के साथ मुस्तैद रखने को कहा गया है। वही भीड़ को देखते जुए रोडवेज ने भी मार्गो पर अतितिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। भीड़ के करण आवागमन एवं कानून व्यवस्था को लेकर बस अड्डो एव रेलवे स्टेशन पर भी अतरिक्त जवान तैनात रहे। वही सेना भर्ती को लेकर बाहर से आये हुए युवाओ के कारण अधिकतर लाज फुल हो चुके है जबकि बड़ी संख्या में प्लेटफार्म, बस अड्डे के अंदर बनाया गया रेन बसरे में शरण ले रहे है। सेना भर्ती में फिजिकल पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को अगले चरण के लिये भेज दिया गया। जबकि भर्ती के दूसरे दिन कल (आज) चार जनपदों बांदा, हमीरपुर, उन्नाव के साथ गोंडा के बचे हुए अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा।
Next Post