न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। रविवार की सुबह कस्बे के रहमानिया इंटर कॉलेज में दरसे कुरआन हुआ। जिसमें पूर्व प्रिंसिपल रहमनियाँ कालेज जनाब एसपी. सिराज साहब ने सूरह 5 अल माइदह की आयत 100 से 110 तक का अपना हिसिले मताला पेश किया। जिसमे अल्लाह फरमाते हैं ।कि ईमान वालों को नबी से ऐसी बातें या ऐसे सवाल नही करने चाहिए,कि जिनको अगर जाहिर कर दिया जाए तो फिर सवाल पूछने वाले को बुरा लगे या उस का कोई राज ही फाश हो जाए। फिर अल्लाह फरमाते हैं कि अभी तक जो तुम ने किया उसे हम ने माफ करदिया क्यों कि अल्लाह तो बहुत माफ करने वाला है। फिर फरमाया कि जो कुफ्र करने वाले अल्लाह के नाम से झूटी रस्मो रिवाज को करते और मानते हैं उन को जब कहा जाता है कि इन रस्मों को छोड़कर अल्लाह और उसके रसूल की सच्ची बातों की तरफ आओ तो कहते हैं हम ने अपने बाप दादाओं को ऐसे ही करते देखा है और हमारे लिए यही तरीका काफी है तब अल्लाह उन से सवाल करता है के क्या ये अपने बाप दादा की पैरवी करते रहेंगे भले ही इन के बाप दादा कुछ न जानते थे और सही रास्ते की उन को खबर तक न थी। क्यों कि हम ने इन के उन बाप दादाओं को नही अपने रसूल पर यह कुरआन उतारा है बस तुम सब को चाहिए कि इस कुरआन की पैरवी करो। दर्स में काफी लोग मौजूद रहे।
Prev Post