– महिला अंड सिक्सटीन जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पाया बेस्ट गेंदबाजी का खिताब
– क्रिकेट की बारीकियां बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल जिला प्रशिक्षक राजेश यादव से रहीं हैं सीख
न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद की बेटी सोनम यादव ने क्रिकेट में जिले का नाम रोशन किया। रायपुर में खेली जा रही महिला अंडर सिक्सटीन जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए सोनम यादव ने शानदार गेंदबाजी कर बेस्ट बॉलर है। फिरोजाबाद से सुनील कुमार पालीवाल बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया कि सोनम यादव लेफ्ट आर्म स्पिनर मध्यक्रम के बल्लेबाज है। रायपुर में खेली जा रही अंडर सिक्सटीन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मां दुर्गा की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सोनम यादव ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ के गिलास नौ ओवर में चार मेडल 15 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उस मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब उत्तर प्रदेश की सोनम यादव को मिला। फिरोजाबाद से सुनील कुमार पालीवाल दूसरा मैच विदर्भा के खिलाफ खेला गया। जिसमें सोनम यादव ने नौ ओवर में 25 रन देकर दो खिलाड़ियों का आउट किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ लीग मैच में सोनम यादव को कोई विकेट नहीं मिला। फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया। फिरोजाबाद से सुनील कुमार पालीवाल उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए और मैच हार गई। सोनम यादव ने फाइनल में नौ ओवर में चार मेडिन आठ रन दो विकेट प्राप्त किए- फिरोजाबाद से सुनील कुमार पालीवाल सोनम यादव को टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। इसकी विशेष उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव लहरी, महिला विंग के नीलमणि चतुर्वेदी, शिव कांत शर्मा, राजेश यादव, निशांत खरे, अमित गुप्ता, पावन शर्मा, रवि यादव, यादवेंद्र यादव, अभिषेक गौतम, मोहम्मद जावेद, विकास शर्मा, मिथुन उपाध्याय, राहुल शर्मा, विनय यादव ने खुशी जाहिर की- फिरोजाबाद से सुनील कुमार पालीवाल सोनम यादव ओम ग्लास स्टेडियम में क्रिकेट की बारीकियां बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल जिला प्रशिक्षक राजेश यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।