नई दिल्ली, क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की लड़ाई काफी मशहूर है। भारत की सीनियर टीम का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान की टीम कभी भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है। वहीं, मंगलवार 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मैच होना वाला है, जिसमें एक बार फिर से दोनों प्रतिद्वंदी टीमें आमने-सामने होंगी।
साउथ में खेले जा रहे आइसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 20202 का सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच के मैदान पर होगा, जहां भारत और पाकिस्तान की जंग होगी। डिफेंडिंग चैंपियन टीम भारत के पास पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दे देती है तो फिर भारत फाइनल में प्रवेश कर जाएगा, जहां उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल (न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश) की विजेता टीम से होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच ये बड़ा मुकाबला मंगलवार 4 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 PM बजे से शुरू होगा। इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप हॉटस्टार पर लॉग इन कर सकते हैं। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को, जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।
भारत की अंडर 19 टीम इस प्रकार है
प्रियम गर्ग(कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, विद्याधर पाटिल, तिलक वर्मा, शुभांग हेग्डे, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र।
पाकिस्तान की अंडर 19 टीम
रोहैल नजीर(कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, आमिर अली, फहद मुनीर, इरफान खान, अब्दुल बांग्लाजई, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद हुराइरा, आरिश अली खान, ताहिर हुसैन और मोहम्मद आमिर खान।
भारतीय टीम है विश्व विजयी
अब तक हुए 12 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खिताब भारतीय टीम ने जीते हैं। भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में 4 खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि दो बार टीम फाइनल मुकाबला हारी है। बावजूद इसके भारतीय टीम सबसे ज्यादा अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम है, जिसने 3 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जबकि 2 बार पाकिस्तान ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं, 1-1 बार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने इस कप पर कब्जा जमाया है।