– अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियांे का रोका एक दिन का वेतन
शमी घोसी/न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने विकास भवन के जिला पंचायत राज, कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, दिव्यांजन सशक्तिकरण, प्रोबेशन, ग्रामीण अभियंत्रण, युवा कल्याण, नीर निर्मल परियोजना, जिला कृषि रक्षा, अल्पसंख्यक आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया और कहा कि सभी विभागध्यक्ष नेम प्लेट व विभाग का नाम लिखवाये। निर्देश दिए कि जिन विभागों के सामने शौचालय है समन्वय करके प्रतिदिन साफ सफाई कराये। उन्होंने सभी विभागध्यक्षो को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में बैठकर आने वाली जनता की समस्याओं को सुने और सरकार की लोकप्रिय, जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ आमजन तक पहुचाने का कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों जिला पंचायत राज अधिकारी, दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि एवं अनुपस्थित कर्मचारियों में पुनीत ठकराल-पंचायती राज विभाग, राजू प्रसाद सोनकर-प्रोबेशन, तीर्थराज, देवेन्द्र कुमार -पशुपालन, कामना-लघु सिंचाई, संजय सिंह, रितेश पांडेय, जन्मेजय सिंह, स्वाती अवस्थी-नीर निर्मल परियोजना, मीनाक्षी पांडेय-ग्रामीण अभियंत्रण विभाग(आर0ई0एस0), देवेन्द्र नाथ मिश्र-कृषि, अजीत कुमार, दिनेश चन्द्र-डी0आर0डी0ए0, ब्रजेश सिंह, जमुना प्रसाद-सहकारिता का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्रा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।