– टूटी बाउण्ड्रीवाल समेत जल भराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग
– एक्सईएन के आश्वासन पर धरना समाप्त
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सिंचाई खण्ड कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराये जाने की आवाज बुलन्द की। धरने की जानकारी मिलने पर सिंचाई खण्ड के एक्सईएन महेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर नाराज कर्मचारियों को शांत कराया और टूटी बाउण्ड्रीवाल व क्षतिग्रस्त गेट को दुरूस्त कराने का काम शुरू करा दिया। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर शासन से पत्राचार करने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि सिंचाई खण्ड कार्यालय में व्याप्त मूलभूत समस्याएं जैसे जर्जर खड़ंजा, क्षतिग्रस्त गेट व टूटी बाउण्ड्रीवाल के साथ-साथ आवासीय परिसरों में अन्य समस्याएं व्याप्त हैं। जिसको लेकर नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कालोनी की बाउण्ड्रीवाल टूटी होने के कारण कार्यालय के सामने स्थित एक मैरिज हाल के बरातियों द्वारा इस स्थल को कार पार्किंग बना दिया गया है। क्षतिग्रस्त गेट के कारण बाहरी लोग यहां घुस जाते हैं और शराब के नशे में चूर होकर इस परिसर को मूत्रालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया कि कार्यालय तक आने वाला खड़ंजा भी बेहद क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते जलभराव की समस्या बनी रहती है। कार्यालय में पीने के पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इन सभी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। धरने की जानकारी मिलने पर एक्सईएन महेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज कर्मचारियों को धरना समाप्त करने के लिए कहा। उन्होने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर टूटी बाउण्ड्रीवाल व गेट दुरूस्त कराने का काम शुरू कर दिया। एक्सईएन ने कहा कि वह शीघ्र ही अन्य समस्याओं को लेकर शासन से पत्राचार करेंगे। जिससे अन्य समस्याएं जल्द ठीक कराई जा सकें। इस मौके पर महामंत्री शिव सागर, मनोज वर्मा, राजन गुप्ता, प्रवेश कुमार, कुसुम तिवारी, अंजू मिश्रा, अर्चना आदि मौजूद रहे।