सोमपाल कुमार उपाध्याय/न्यूज वाणी ब्यूरो
नजीबाबाद। हाथी की सूचना वन विभाग को दी मंडावली के आधे दर्जन गांव नियामतपुर गुढ़ा जटपुरा बोंडाजटपुरा खास टांडा रतन के सैकड़ों किसानों के खेतों में। खडे गन्ना गेहूं चना मटर बरसीन आदि फसलों को जंगली हाथी उजाड़ रहा है और किसान हाथ पर हाथ रखे बैठे है मंगलवार शाम करीब पांच बजे नियामतपुर निवासी प्रवीण सिंह के गन्ने के में हाथी को देखा किसानों के हाथ पैर फूल गये और किसान ने शोर मचा दिया और शोर सुन कर आस-पास मैं काम कर रहे थे। किसान अजय पाल सिंह सुखेंद्र सिंह शौकेन्द्र सिंह, रामेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुकेश, नरपाल सिंह ओंकार सिंह बहादुर सिंह जीतेन्द्र सिंह आदि किसान खेतों में पहुंच गए और घटना की सूचना वन विभाग को दी। किसानों के खेतों में काम कर रहे मजदूर खेतों में जाने से कतरा रहे हैं और उनका कहना है कि अब हम किसानों के खेतों में काम नहीं करेंगे किसानों को अब यह भी। चिंता सताने लगी है कि जब मजदूर खेत में काम नहीं करेंगे तो अब खेती कैसे होगी पिछले दो सप्ताह से किसानों के खेतों में रात रात्री में आकर जंगली हाथी उत्पाद मचाता था लेकिन आज दिन में देखे जाने से किसानों के होश उड़ गए हैं। और किसानों मायूस बैठे हैं।
Prev Post
Next Post