केन्द्रीय राज्यमंत्री ने युवा सम्मेलन में प्रदान की खेल किट
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नेहरू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि युवा देश के भविष्य के बारे में सोंचे और उसके नवनिर्माण में आगे आयें। उन्होने उपस्थित युवाओं को खेल किट प्रदान की। खेल किट पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। उन्होने जल शक्ति संवर्धन तथा नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत घाटों के स्वच्छता अभियान पर बल दिया। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विषय में युवाओं को जानकारी दी। साथ ही बताया कि युवा शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है। युवा ही सतत बदलाव की क्षमता रखते हैं। हमारा कल का भविष्य कैसा होगा ये युवाओं को ही तय करना होगा। आज जरूरत है कि युवा देश के भविष्य के बारे में सोंचे उसके नवनिर्माण के लिए आगे आयें। ताकि युवाओं की हिस्सेदारी से देश का निर्माण हो सके। जिला युवा समन्वयक संदीप कुमार मिश्रा ने कार्यक्रमों एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिला युवा सम्मेलन में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने खेल किट प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि राम सजीवन मिश्र ने की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सुशील बाजपेयी, वीरेन्द्र शुक्ला, ज्ञान तिवारी, स्मिता सिंह, अपर्णा सिंह, सुशीला मौर्या, रीमा पटेल, राम प्रकाश, रामू मिश्रा, रागनी मिश्रा सहित नेहरू युवा केन्द्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।