न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। कस्बे के मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर चल रहा इंटरलॉकिंग कार्य पुनः शुरू हो गया है। जिसके चलते उप जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों की टीम ने कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता की जांच की।
कस्बे के मुख्य मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत लगभग 2 माह पूर्व हुई थी और इस कार्य को अलग-अलग भागों में बांट कर ठेकेदारों को टेंडर दिए गए थे लेकिन कुछ समय बाद चल रहे इस इंटरलॉकिंग कार्य की उच्चाधिकारियों ने गुणवत्ता की जांच की तो अधिकांश ठेकेदारों द्वारा कराया गया कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में खामियां देखने को मिली थी। जिसके चलते यह कार्य लगभग डेढ़ महीने तक पड़ा रहा और उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी जांच कराई जाती रही। जांच संपन्न होने के बाद एक बार पुनः इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है। जिसके चलते सोमवार को डीआरडीए एईएलपी निरंजन, उप जिलाधिकारी अजीत परेश व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश कुमार सहित तमाम अधिकारियों ने इंटरलॉकिंग कार्य की जांच की। ठेकेदारों को गुणवत्ता के अनुरूप व समय अनुसार कार्य कराने को कहा है।