जलभराव सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मोहल्लेवासियों ने दिया सांकेतिक धरना

– समस्याएं हल न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी चेतावनी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। जलभराव सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया जिसमें नाराज लोगों ने कहा कि कई बार नगर पालिका परिषद से कहने के बावजूद भी अभी तक जलभराव की समस्या दूर नहीं की गई है। यदि यह समस्या हल नहीं की गई तो निश्चित रूप से आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
नगर के तहसील के पीछे मोहल्ला द्विवेदी नगर में लंबे समय से लोग जलभराव की समस्या से परेशान है घरों से निकला गंदा पानी रास्तों में भरा रहता है जिसके चलते लोगों का निकलना दुश्वार रहता है। इसी समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने मोहल्ले में ही एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जिसको संबोधित करते हुए धरने का नेतृत्व कर रहे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि मोहल्ले में कई वर्षों से जलभराव की समस्या है घरों से जो भी गंदा पानी निकलता है वह सड़क किनारे नालियों में भरा रहता है इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद तथा प्रशासन को कई बार चेताया गया लेकिन यह समस्या अभी तक हल नहीं की गई है जिससे लोगों को निकलने में दिक्कतों का भारी सामना करना पड़ता है इस मौके पर मोहल्ले के रहने वाले सुधीर मौर्य ने कहा कि मोहल्ले में बिजली के पुराने तार लगे हुए हैं जिसके चलते आए दिन विद्युत फाल्ट होते हैं विद्युत आपूर्ति बाधित होती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मौके पर कुलदीप कुमार ने कहा की मोहल्ले में कई स्थानों पर सड़कें टूटी है जिससे निकलना भी दुश्वार रहता है इन सभी समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग तथा नगर पालिका परिषद को कई बार कहा गया लेकिन यह समस्या अभी तक हल नहीं की गई है इस मौके पर कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से यह समस्या जल्दी हल नहीं की गई तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर राजू यादव, दिनेश कुमार मौर्या, सुनैना देवी, धर्मपाल, शिव सिंह, नीरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.