न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। शार्टसर्किट से चलती मारूती ओमनी मे अचानक आग लग गयी। जिसके चलते ड्राईवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय दुकानदारो सहित मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आग बुझाने मे अपना योगदान दिया जबकि आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडी ने भी मौके पर पहुच अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
सायर निवासी अनिल पुत्र बोधीलाल द्वारा बताया गया कि उसकी गाडी मे इन्डीकेटर काम नही कर रहे थे जिसे वह बडे चैराहे की एक दुकान मे सही करवाकर मलिकुआं की ओर जा रहा था तभी मदारमार्केट के पास अचानक गाडी मे शार्टसर्किट के चलते धुआं निकलने लगा व देखते ही देखते गाडी मे आग लग गयी। किसी तरह उसने कूद कर जान बचाई। दहशत का आलम यह था कि गैस टैंक फटने के भय से पल भर मे रोड खाली हो गया। वहीं मामले की सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को तत्काल दी गयी। हालाकि स्थानीय दुकानदार नौशाद नबी द्वारा साहस दिखाते हुये आनन फानन बाल्टी मे पानीभरकर आग बुझाने का काम किया जाने लगा जिसके बाद दुकानदार सीबू व पत्रकार रईस उददीन द्वारा भी आग बुझाने के लिये साहस दिखाया गया। वहीं सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस भी आग बुझाने मे अपना योगदान देती रही। जबकि फायर ब्रिगेड की गाडी फायर स्टेशन से घटना स्थल तक 5 मिनट का रास्ता 50 मिनट मे तयकर, आग बुझने के बाद ही मौके पर पहुंच सकी। जो लोगो के बीच चर्चा का विषय रहा।