– बरसात के समय तालाब में तब्दील हो जाती सड़के, जिम्मेदार मौन
न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर। जिले की सड़कों का अगर जायजा लिया जाए तो अधिकतर सड़के आपको गड्ढा युक्त नजर आएंगी। जिले की अधिकतर सड़कों में गड्ढे इस कदर है कि जरा सी चूक पर कोई भी व्यक्ति काफी बुरी तरह चोटिल हो सकता है। ऐसा ही कुछ हाल कोतवाली नगर के नैपालापुर से निकले सीतापुर-लखीमपुर हाईवे का है। नैपालापुर के निकट सड़क में इस कदर गड्ढे हैं कि उसमें आये दिन पानी भरा रहता है। जिसके कारण वहां पर बहुत गंदगी हो जाती है। गड्ढे इस कदर गहरे हैं कि वह सड़क आपको तालाब में तब्दील नजर आएगी। दिन भर वहां से लोगो का आवागमन लगा रहता है। आसपास स्कूल होने के कारण उस सड़क से स्कूली बच्चों का भी आना-जाना लगा रहता है। सड़क में पानी भरा होने के कारण स्कूल के बच्चों को यह डर लगा रहता है कि वहां से गुजरते समय कहीं किसी बच्चे की ड्रेस न गंदी हो जाये। जिम्मेदार इस बात को लेकर कितना सजग हैं ये तो आप देखकर ही पता लगा सकते हैं। ऐसा नही की सड़क निर्माण कार्य न हुआ हो सड़क का निर्माण कार्य कई बार हो चुका है परन्तु निर्माण होने के कुछ दिनों बाद ही सड़क गड्ढा युक्त हो जाती है, इसे आप जिम्मेदारों की विफलता ही कह सकते हैं। ऐसा ही हाल पुलिस लाइन क्रासिंग की सड़क का है। जहां से आम जनता एवं स्कूली बच्चों का आवागमन लगा रहता है। उस सड़क में गड्ढे इतने गहरे हैं कि बरसात के समय वह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती। कुछ समय पूर्व उस सड़क का निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा कराया गया था परन्तु कुछ ही दिन में वह सड़क गड्ढा युक्त हो गयी। लेकिन जिम्मेदारों की नजर शायद इस पर अभी तक नही पड़ी है। नगर पालिका द्वारा जिले में जगह-जगह पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। नगर पालिका इस कार्य मे इस कदर व्यस्त है कि उसकी नजर जिले की सड़कों पर नही जा रही है। ऐसा नही है कि सड़क की खस्ता हाल के बारे में नगर पालिका को सूचित न किया गया हो। कई बार नगर पालिका को सूचित किया जा चुका है लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से इस कार्य के लिए कोई भी सजगता नही दिख रही है। देखकर तो यहीं लगता है कि सड़क निर्माण कार्य में जीम्मेदार विफल होते जा रहे हैं। जिले की अधिकतर सड़क गड्ढा युक्त हो चुकी हैं।