थाने में नहीं हुई सुनवाई तो तहसील दिवस में पहुंची पीडित बेटी रेखा

-दो साल पहले पिता हो गये थे अचानक गायब
-.अब बेटी के अपहरण का किया जा रहा प्रयास
– रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही
न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। करीब दो साल पहले पिता के अचानक गायब हो जाने के बाद आज तक कोई भी सूचना नहीं मिली है। इसके बाद अब बेटी के अपहरण का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा इस की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पुलिस से निराश होकर पीडिता तहसील दिवस में अपनी गुहार लगाने पहुंची बेटी ने मंगलवार को रेखा पुत्री राजू सिंह निवासी बाद थाना रिफाइनरी ने तहसील दिवस में शिकायत की। बताया कि सितम्बर 2018 से पीडिता के पिता राजू अचानक गायब हो गए थे। इस सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पीडिता का कहना है कि उसके पिता की हत्या जमीन के लिए कर दी गई है। इस बात का जिक्र पीडिता ने तहसील दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्र में भी किया है। पीडिता रेखा ने अधिकारियों को बताया कि उसके चाचा ताऊ अब जमीन को हडपना चाहते हैं और उनके साथ आये दिन मारपीट की जा रही है। जमीन को छोडने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नामजद आरोपी खुले आम धमकी दे रहे हैं। पीडिता रेखा ने बताया कि दो साल पहले झगडा शुरू हुआ था। पिता केन्द्रीय विद्यालय बाद में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। सितम्बर 2018 में पिता अचानक गायब हो गये। पिता का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने भी कुछ नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने हमें प्रताडित करना शुरू कर दिया। मेरे तीन छोटे भाई हैं। कमाई का कोई जरिया नहीं है। मेरी दादी के नाम पर दो बीघा जमीन है, एक बीघा जमीन मेरे पिता के नाम पर है। परिजन चाहते हैं कि हम ये जमीन उनके नाम कर दें। इसी को लेकर हमें प्रताडित किया जा रहा है। हमें कई बार गांव की गलियों में दौडा दौडा कर पीटा गया है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गयी,? पुलिस ने कुछ नहीं किया। हमें डर है कि हमारे पिता की तरह हमारे साथ भी अनहोनी हो सकती है। पीडिता ने अधिकारियों को बताया कि उसके अपहण का भी प्रयास किया जा चुका है। उसके भाई छोटे हैं, मां पढी लिखी नहीं है, इस लिए ये लोग मुझे ही अपने रास्ते का कांटा मान कर चल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.