कानपुर। प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर 724 अभ्यर्थियों नौकरी मिली। मेले में 28 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए और अभ्यर्थियों का पद की जरूरत के हिसाब से चयन के लिए। उन्हें बेहद अफसोस का सामना करना पड़ा क्योंकि योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 2223 पदों पर भर्ती नहीं हो सकी।
जीटी रोड स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। उन्होंने अभ्यर्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि साक्षात्कार में पूरी तैयारी के साथ शामिल हों। उपनिदेशक सेवायोजन एसके द्विवेदी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 17 रोजगार मेलों का आयोजन कर चुके हैं। इसमें 3092 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
यह 18वां रोजगार मेला है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। रोजगार मेले में 33 कंपनियों को बुलाया था। इसमें से 28 कंपनियां आईं। इसमें 2947 पदों पर नियुक्तियां किया जाना था। सभी पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके। मेले में सेवानिवृत सहायक निदेशक केडी शुक्ला ने करियर काउंसिल की भूमिका निभाते हुए अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। वहीं प्रभारी कार्यालय अधीक्षक एवं वीरेंद्र कुमार ने मेले का संचालन किया।
पोर्टल से करें करियर का चयन
मेला सेल के प्रभारी वीरेंद्र कुमार एवं अजय कुमार शुक्ला ने अभ्यर्थियों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की जानकारी दी। कहा, कोई भी अभ्यर्थी इस पोर्टल के माध्यम से करियर का चयन कर सकता है।