– पहले दिन 84 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
न्यूज वाणी ब्यूरो
नूरपुर। नगर में मुंशी, मौलवी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए उप जिलाधिकारी सदर धनश्याम वर्मा द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा की गतिविधियों को परखने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन नकल विहीन व गुणवत्तापूर्ण परीक्षा को कटिबद्ध है। परीक्षा में खलल डालने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह कितनी ही पकड़ वाला क्यों न हो। उप जिलाधिकारी धनश्याम वर्मा द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा एवं सीलिंग पैकिंग व्यवस्था को बारीकी से देखकर उचित परीक्षा केन्द्र को सही बताया। उन्होंने बताया कि सदर तहसील अन्तर्गत जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। समुचित ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न हो, इसलिये चक्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कहीं किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी तरह की परेशानी आती है तो मेरे सरकारी नम्बर पर तुरन्त सम्पर्क करें, समस्या का तत्काल निवारण होगा लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। मंगलवार को न्यू हैवन इंटर कॉलेज नूरपुर में मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। विद्यालय केंद्र में 10 मदरसों का कुल 309 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम दिन 309 परीक्षार्थियों में से 225 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचे उपजिलाधिकारी धनश्याम वर्मा ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्वक व नकल विहीन संपन्न कराई जा रही है तथा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। बताते चले मदरसा बोर्ड की न्यू हेवन पब्लिक स्कूल पर केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार तथा प्रबंधक नफीस अहमद मंसूरी की देखरेख में अरबी फारसी परीक्षा की परीक्षा शांतिपूर्वक कराई जा रही हैं।
Next Post