– केसीआरसी इंटर कॉलेज को जोड़ता यह मार्ग
दिनेश तिवारी/न्यूज वाणी ब्यूरो
शुकुल बाजार/अमेठी। एक ओर जहां बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर इंटर कॉलेज मार्ग पर बच्चों का सुबह शाम आना जाना बढ़ा हुआ है। वही शुकुल बाजार इंटर कॉलेज को जोड़ने वाले मार्ग पर बनी नहर पुलिया डंपरों के चलने से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे छात्रों सहित अन्य राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गेरांवा रजवाहा खंड 28 के ग्राम पूरे रग्घू शुक्ल के निकट रानीगंज मार्ग से सटी हुई नहर की पुलिया बीती रात टूटकर नहर में जा गिरी। जिससे राहगीरों को निकलने में समस्या उत्पन्न हो रही है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत न कराई गई तो आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में मिट्टी ढोने के कार्य में लगे डंपर इंटर कॉलेज के बगल से निकलते हुए इसी पुलिया को पार करते थे। जिससे मार्ग तो खराब हो ही चुका है। उसके साथ-साथ नहर की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल इस नहर पुलिया की मरम्मत कराई जाए। जिससे राहगीरों की जान जोखिम में न पड़ सके।
Prev Post
Next Post