शाखा के मुख्य द्वार में ताला बंद कर एलआईसी कर्मचारी रहे हड़ताल पर

– देशव्यापी हड़ताल के तहत किया प्रदर्शन
– पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने सहित कई प्रमुख मांगे
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। देशव्यापी हड़ताल के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम के भी कर्मचारियों ने शाखा के मुख्य द्वार में ताला बंद कर हड़ताल कर नारेबाजी भी की। एलआईसी कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग सहित कई मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए। कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं होती तो आने वाले समय में भी हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।
बुधवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। एलआईसी कर्मचारियों ने शाखा के मुख्य द्वार के चैनल में ताला डाल दिया और पोस्टर चिपकाकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एलआईसी के शेयर मार्केट में लाने की नीति पर रोक लगाने की मांग किया। पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की भी मांग उठायी। साथ ही अस्थाई कर्मचारियों को संबंधित पद का न्यूनतम वेतन दिए जाने की बात कही। इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने की मांग भी की गयी। बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाने तथा महिला सुरक्षा का कानून सख्ती से लागू किए जाने की भी मांग किया। इस मौके पर गौरीशंकर शरद कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र, जितेन्द्र कुमार शौर्य, राजकुमारी, कुलदीप श्रीवास्तव, दीपक बाजपेई, राजाराम सचान, अनिल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर शरद कुमार गुप्ता ने बताया कि देशव्यापी हड़ताल के तहत उन लोगों ने भी शाखा में ताला बंद कर हड़ताल किया है और यदि आने वाले समय में सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो आगे भी समय-समय पर हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे और यह काम जब तक क्रमबद्ध तरीके से चलेगा जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.